#सुशांत_की_मौत का जिम्मेदार उसके नाम के साथ लगा ' #राजपूत' था। इस भारत राष्ट्र राज्य में राजपूत सबसे ज्यादा उत्पीड़ित जाती है। Establishment के साथ बॉलीवुड और मेनस्ट्रीम मीडिया किस तरह राजपूत फोबिया से ग्रस्त है ये समय समय पर दिखता रहता है। कंगना रणौत का उदाहरण सामने है।
— किस तरह रविन्द्र जाडेजा द्वारा सिर्फ राजपूत लिख देने से उसको बेइज्जत किया गया ये सबने देखा। किस तरह मेनस्ट्रीम मीडिया में खुलेआम राजपूतो के खिलाफ लिखा जाता है और बाकी जातियों का तुष्टिकरण किया जाता है ये सबको दिखता है। —

#RajputPhobic_Bollywood
— किस तरह फिल्मों में सच्ची कहानियों को भी तोड़ मरोड़कर राजपूतो को विलन बनाया जाता है ये सब दिखता है चाहे बैंडिट क्वीन हो या आर्टिकल 15, बॉलीवुड और मेनस्ट्रीम मीडिया में राजपूत सबसे उत्पीड़ित जाती है।
#RajputPhobicBollywood
—इन दोनों का गुट मिलकर किसी का भी कैरियर बनाने और किसी को भी बर्बाद करने की क्षमता रखता है। इसी राजपूत फोबिया और उत्पीड़न का शिकार पहले चंद्रचूड़ और कंगना बने, अब सुशांत सिंह बना है। आज वो ही मीडिया और बॉलीवुड वाले सुशांत सिंह 'राजपूत' की मौत पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। —
—और 50% बॉलीबुड पहले ही।दिन से , सुशांत सिंह के नाम के साथ राजपूत देखकर चिढ़ता है..खासकर बॉलीवुड की गुंडा लॉबी...

बहुत से लोग सुशांत सिंह राजपूत के लिये बकवास पोस्ट करे है उनको पता होना चाहिए
एक आम राजपूत इस छोटी सी उम्र इस ओधे तक पहुँच जाए बहुत बड़ी बात है ।। —
— सुशांत कोई रॉयल फेमिली से भी नही था जो इतनी आसानी से बॉलीवुड मैं एंट्री मिल जाती ।एक गलीबॉय जैसी फिल्मों को अवार्ड मिल जाता है छिछोरे जैसी फिल्मों को नजरअंदाज किया जाता है ।।
#RajputPhobicBollywood
Post credit: Kumbha
You can follow @pratihar_sipah.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled:

By continuing to use the site, you are consenting to the use of cookies as explained in our Cookie Policy to improve your experience.